लखनऊ : पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाएगा। पीएम मोदी ने इसको लेकर ऐलान किया है। इसको लेकर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा की। जयंत ने कहा कि ‘पीएम मोदी ने साबित कर दिया है कि वह देश की भावनाओं और चरित्र को बखूबी समझते हैं।’ वहीं, बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘आज मैं किस मुंह से इंकार करूं। कोई कसर नहीं रही।’
जयंत चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ‘ये बहुत बड़ा दिन है। मेरे लिए भावुक और यादगार पल है। मैं राष्ट्रपति, भारत सरकार और विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। इससे बहुत बड़ा संदेश पूरे देश में गया है। जो आज तक पूर्व की सरकार नहीं कर पाईं वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है।’
बीजेपी के साथ गठबंधन के सवालों पर जयंत चौधरी ने कहा कि ‘आज हम बीजेपी के साथ गठबंधन पर बात करने नहीं आए। ये बहुत बड़ा दिन है। इसका महत्व कम न करें।’ जयंत ने कहा कि सीट पर बात मैं अभी किसी के साथ नहीं करूंगा। न ही पीएम से करूंगा और न ही बीजेपी के किसी व्यक्ति से करूंगा। ओम प्रकाश राजभर के 12 तारीख को रालोद एनडीए का हिस्सा बनेगा वाले बयान पर जयंत चौधरी ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर जी को ज्यादा पता है।
यह भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’, जयंत चौधरी ने पीएम मोदी से कहा- ‘दिल जीत लिया’
वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के निर्णय का स्वागत किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग पहले से ही करती रही है। वहीं, जयंत को लेकर किए गए सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा कि अभी हाल में मेरी बात जयंत चौधरी से नहीं हुई। जो भी जानकारी मिल रही है वह मीडिया के माध्यम से ही मिल रही है।