लखनऊ; राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। 22 जनवरी को अयोध्या श्रीराम मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए लखनऊ के मीट कारोबारियों ने मांस की दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर मीट कारोबारियों ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को एक पत्र सौंपा है।
ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के राष्ट्रीय सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी द्वारा उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को सौंपे गए पत्र में लिखा है कि हम सभी अवधवासी हैं। अवध क्षेत्र के श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के सद्भावना को बनाए रखने के लिए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि 22 जनवरी 2024 को बिल्लौचपुर, सदर कैंट, फतेहगंज, लाटूस रोड पर स्थित मीठ की सभी दुकानें बंद रहेंगी।
बता दें कि इसके पहले आबकारी विभाग ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या की सभी सरकारी शराब दुकानों को बंद करने की बात कही थी। अब लखनऊ के मीट कारोबारियों ने मीट की दुकानों को स्वत: बंद करने का निर्णय लिया है। मीट कारोबारियों के इस निर्णय की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।
ऐतिहासिक होगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह
भगवान राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह ऐतिहासिक होगा। इस समारोह को लेकर देश भर से अनेक विभूतियों को बुलाया गया है। जिसमें देश के कई बड़े संत, महंत, सिनेमा जगत के कई बड़े कलाकार, उद्योग जगत, खेल जगत सहित अनेक क्षेत्रों से लोगों को बुलाया गया है।
यह खबर भी पढे़ं: प्राण प्रतिष्ठा के दिन भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में बंद रहेंगी मदिरा की दुकानें, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की ‘शुष्क दिवस’ की घोषणा
सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़ी विभूतियां अयोध्या में उपस्थित रहेंगी। इसको देखते हुए यूपी पुलिस सहित विशेष सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। कई सुरक्षा एजेंसियां अयोध्या पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। ताकि किसी भी प्रकार से अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ न हो सके।