नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपित तेलंगाना पूर्व सीएम केसीआर की पुत्री के. कविता की न्यायिक हिरासत समाप्त होने पर ईडी ने उन्हें अदालत में पेश किया। जिसके बाद कोर्ट ने कविता की न्यायिक रिमांड 9 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है। बीआरएस नेता कविता की न्यायिक हिरासत खत्म होने पर ईडी ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में अपील की थी। अपील स्वीकार होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
बता दें कि के कविता ने अपने बेटे की परीक्षा होने की बात कह कर कोर्ट से अंतरिम जमानत की मांग की थी। जिसे अदालत ने ठुकरा दिया। मामले पर सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट में कहा कि रिमांड अवधि के दौरान कविता के कई बयान दर्ज किए गए हैं। कई डिजिटल साक्ष्य और व्यक्तियों से उनका सामना कराया गया। जिसके बाद अदालत ने ईडी से कहा कि के कविता से पूछताछ देरी किए बिना संपन्न की जाए।
कोर्ट ने के कविता की एक अर्जी भी मंजूर कर ली है। जिसमें उन्होंने मांग की थी कि वह अपने पति, पुत्र, भाई, बहन, भाभी व पीए सहित परिवार के अन्य सदस्यों से मिल सकती हैं। साथ ही कविता ने कोर्ट से घर में बने खाना को खाने की अनुमति भी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि उनकी मेडिकल स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह अनुमति प्रदान की जाए।
यह भी पढ़ें: शराब घोटाले के दौरान उपयोग किया गया केजरीवाल का मोबाइल लापता, ED का बड़ा दावा!
इसके पूर्व जब कविता को ईडी की टीम कोर्ट में पेश करने ले जा रही थी, इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘यह मनी लॉन्ड्रिंग केस नहीं बल्कि पॉलिटिकल लॉन्ड्रिंग का केस है।’ उन्होंने कहा की एक आरोपी ने बीजेपी ज्वाइंन कर लिया है जबकि दूसरे आरोपी को बीजेपी से टिकट मिल गया है। एक आरोपी ने चुनावी बॉन्ड के जरिए बीजेपी को चंदा दिया है। यह झूठा केस है, हम इसमें निर्दोष साबित होंगे। जय तेलंगाना।
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में के कविता पर ईडी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ईडी का आरोप है कि के कविता ‘साउथ ग्रुप’ में शामिल थी। जिसने 2021-22 में दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी को अरबों की रिश्वत दी थी।