New Delhi: दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। 6 दिन की रिमान्ड पूरी होने के बाद ED ने गुरुवार को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने सुनवाई के बाद उनकी रिमान्ड 4 दिन और बढ़ा दी है। राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने अपना पक्ष स्वयं रखा। उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मुझे किसी भी अदालत ने दोषी नहीं पाया है।
ED और CBI ने हजारों पन्नों की रिपोर्ट लगाई है। मेरा सिर्फ 4 बयान में जिक्र आता है। मेरे घर पर विधायक और बहुत से लोग आते हैं। मुझको क्या पता कि वह क्या बाते करते हैं। क्या सिर्फ यह बयान मुझको गिरफ्तार करने के लिए काफी है।
वहीं ED की तरफ से ASG एस वी राजू ने कोर्ट में कहा कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वे सवालों के सीधे-सीधे जवाब नहीं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- सहारनपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी लखन पाल ने किया नामांकन, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी पहुंचे
ED ने कहा कि जो डिजिटल डेटा मिला है, उसका परीक्षण किया जा रहा है। अभी केजरीवाल को कुछ और लोगों से आमना-सामना कराना है। ED ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल ने अभी तक मोबाइल का पासवर्ड नहीं दिया है। अगर केजरीवाल पासवर्ड नहीं देते है तो ऐसी सूरत में पासवर्ड ब्रेक कर मोबाइल ओपन करना होगा।
जिसपर कोर्ट ने ED से पूछा कि आगे कि रिमान्ड लेने के लिए आपका क्या ग्राउंड है।
ईडी ने कहा कि शराब घोटाले 100 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। एजेंसी के पास इस बात के पुख्ता सबूत मौजूद हैं। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने CM केजरीवाल की ED रिमान्ड 1 अप्रैल तक बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें:- सहारनपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी लखन पाल ने किया नामांकन, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी पहुंचे