Saharanpur News- उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बुद्धवार को
सहारनपुर की लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राघव लखन पाल की नामांकन
सभा में शामिल होने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस
मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री
मोदी के नेतृत्व में गरीबों के लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं। जिससे गरीबों को लाभ
हुआ है।
यह भी पढ़ें- भदोही- बाहुबली विजय मिश्र की दिल्ली व प्रयागराज की बहुमंजिला इमारतें जब्त, 1 अरब 13 करोड़ की बताई जा रही संपत्ति
उन्होंने इस दौरान एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा
कि मैं राघव के लिए यहां आया हूं और आपसे अपील करता हूं कि राघव को भारी मतों से
जिताकर प्रधानमंत्री मोदी को मजबूत करें, ताकि भविष्य में और कड़े फैसले लिए जा
सकें। भाजपा का 400 पार का लक्ष्य जरुर पूरा होगा और भाजपा
गठबन्धन यूपी की सभी 80 सीटों पर विजय प्राप्त करेगा।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी
के नेतृत्व में देश विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन कर उभरा है। उनके
द्वारा जितनी भी जन-कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही जनता को उसका सीधा लाभ मिल रहा
है। इन योजनाओं में गरीबों को पक्का मकान दिया गया है। 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस और देश के आमजन को फ्री-राशन राशन दिया गया। जिसने उनके
जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम किया है। 20
करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर
निकले हैं। उन्होंने कहा कि आपके वोट के कारण ही अयोध्या में भव्य राममंदिर का
निर्माण हो पाया है।
जनसभा के दौरान भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी राघव
लखनपाल ने भी आम जनता को भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि मैं हर दुख की घड़ी में
हमेशा आप लोगों के साथ खड़ा रहूंगा। इस दौरान अपनी स्व दादी कुंतीदेवी और पिता स्व निर्भयपाल शर्मा को याद करते हुए राघव
भावुक भी हो गए। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं भावुक जरुर हूं लेकिन कमजोर नहीं
हूं। मैं आप लोगों की सेवा के लिए आया हूं,
आप साथ देंगे तो सहारनपुर को चमका देंगे।