Bareilly News- सीएम योगी आदित्यनाथ बरेलीवासियों को 105 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। साथ ही
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित महादेव ओवरब्रिज और आदिनाथ चौराहे का भी लोकार्पण
करेंगे। प्रशासन की ओर से बुधवार को सीएम योगी के बरेली आगमन की पुष्टि पहले ही कर
दी गई थी। सीएम योगी बरेली कॉलेज में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे और करोड़ों रुपए
की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
उत्तर
प्रदेश के सीएम योगी खासतौर
पर बरेलीवासियों को 105 करोड़ की लागत से बनने वाले महादेव
ओवरब्रिज की सौगात के साथ आदिनाथ चौक का लोकार्पण कर बरेली की जनता को समर्पित
करेंगे। मंगलवार को बड़ी संख्या में मजदूर ओवरब्रिज को फाइनल टच देने
में लगे रहे। एक तरफ मजदूर ओवरब्रिज के रंग-रोगन का काम रहे हैं तो कुछ मजदूर
ओवरब्रिज पर रिपेयरिंग के काम में लगे हुए हैं।
बता दें कि सीएम योगी हेलीकॉप्टर द्वारा करीब 3 बजकर 45 मिनट पर पुलिस लाइन पहुंचेंगे। इसके बाद
वह सीधे जनसभा स्थल बरेली कॉलेज जाएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद कई
योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही आदिनाथ चौराहे पर बने डमरू का लोकार्पण भी
किया जाएगा।
एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह और सीओ अनीता चौहान
ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के निर्देशानुसार आदिनाथ चौक और जनसभा स्थल का
निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सीएम की सुरक्षा
के साथ व्यवस्थाओं के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए। वहीं एसपी मुकेश चंद्र मिश्र भी
बरेली कॉलेज ग्राउंड पहुंचे। उन्होंने जनसभा के मद्देनजर स्थल पर पहुंचने वाले
नेताओं एवं लोगों के वाहनों के पार्क होने के स्थल को देखा। इसके बाद उन्होंने मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।