बलिया पुलिस और एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 35 एटीएम कार्ड, तमंचा, दस हजार की नगदी और एक स्विफ्ट डिज़ायर गाड़ी बरामद की गई है।
ये भी पढ़ें- जालौन: यूपी STF और कदौरा पुलिस की कार्रवाई, 25 हजार का इनामी सोहेल गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी ने बताया कि बीते मंगलवार को बलिया रेलवे स्टेशन के पास एटीएम से एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकाले गए थे, जिसके बाद एक युवक को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार युवक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उनका एक गैंग है, जो एटीएम से पैसे निकालने के दौरान लोगों की मदद करने के बहाने उनका पासवर्ड देखकर धोखे से कार्ड बदलकर पैसे निकालता है।
सूचना को यूपी एसटीएफ की गोरखपुर इकाई से साझा किया गया। इसके बाद एसटीएफ की गोरखपुर इकाई और बलिया कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार की देर रात प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय सिंह व एसटीएफ टीम के प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की। टीम को बहादुरपुर पुलिया के पास सफेद रंग की स्विफ्ट डिज़ायर कार खड़ी दिखाई पड़ी।
कोतवाली पुलिस व एसटीएफ टीम ने इस सफेद रंग की गाड़ी के पास से 7 लोगों को रात करीब बारह बजे हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान हिरासत में लिए गए अजय दुबे, आशीष यादव, दुर्गेश पाण्डेय, अभिषेक कुमार, अभिलाष सिंह, मोहित साहनी व संदीप मिश्रा के पास से 35 एटीएम कार्ड, दस हजार 800 रुपये, एक तमंचा, पांच कीपैड मोबाइल व पांच एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुए। ये सभी आरोपी गोरखपुर व सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं।
एएसपी ने बताया कि ये लोग पूर्वांचल के जिलों गोरखपुर, देवरिया, गाजीपुर, मऊ व आजमगढ़ में भी एटीएम कार्ड बदलकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इनसे पूछताछ में कई जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।