जालौन में कदौरा पुलिस और एसटीएफ की टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दोनों के संयुक्त प्रयास से काफी दिनों से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश सोहेल उर्फ सोहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी सोहेल के खिलाफ हमीरपुर जिले में गौवध के 4 मामले दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें- देश की पहली रैपिड रेल का किराया घोषित, फर्स्ट फेज़ में 20 से 50 रुपए के बीच होगा किराया
जानकारी के मुताबिक हमीरपुर के बसबारी का रहने वाला बदमाश सोहेल पिछले काफी वक्त से फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर यूपी एसटीएफ और कदौरा पुलिस की टीम ने बबीना चौराहे के पास घेराबंदी कर रखी थी। इतने में सोहेल वहां से गुजरा, तभी टीम ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाश सोहेल पर पहले से हमीरपुर जिले में कई धाराओं में 4 मामले दर्ज हैं। आरोपी सोहेल पर पुलिस ने 25 हजार का इनामी रखा था। सोहेल काफी समय से हमीरपुर और जालौन पुलिस के रडार पर था।
उधर,,थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि काफी दिनों से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अपराधी सोहेल की तलाश चल रही थी। आरोपी को एसटीएफ व समस्त थाने की टीमों के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद उसे न्यायालय भेज दिया गया। आरोपी के खिलाफ हमीरपुर जिले में धारा 47/23,3/5/8 के तहत गौवध के भी 4 मामले दर्ज हैं।
क्या है यूपी एसटीएफ ?
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) पुलिस विभाग की एक बेहद खास यूनिट होती है। उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में एसटीएफ यूनिट का गठन विशेष कार्यों को पूरा करने के लिए किया गया था। यूपी की एसटीएफ का गठन 4 मई, 1998 को लखनऊ में किया गया था। एसटीएफ को राज्य के अंदर मौजूद सभी स्थानों पर कार्रवाई करने के लिए अधिकार प्राप्त होते हैं। इसके साथ-साथ इसकी टीमें राज्य के बाहर भी कोई कार्रवाई कर सकती हैं। बशर्ते इसके लिए उसे राज्य पुलिस की सहायता लेनी होगी। यूपी एसटीएफ अपने उद्देश्यों को हासिल करने के लिए ह्यूमन इंटेलिजेंस, तकनीकी और तैयार रणनीति पर काम करती है।