Aligarh News: अयोध्या में बन रहे ऐतिहासिक राम मंदिर को भेंट करने के लिए 400 किलो का ताला बनाने वाले अलीगढ़ के सत्यप्रकाश शर्मा का निधन हो गया। सत्यप्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी ने राम मंदिर के लिए 400 किलो ताला बनाकर तैयार किया था, जो 10 फीट लंबा और 4 फीट चौड़ा है। इस ताले की चाबी 30 किलो की है, जो 4 फीट लंबी है। जानकारी के मुताबिक सत्यप्रकाश शर्मा क्वार्सी थाना इलाके के सुरेंद्र नगर के रहने वाले थे। उनकी पत्नी ने बताया है कि वह 25 दिसंबर को राम मंदिर के लिए 400 किलो का ताला भेंट करने वाले थे।
इसमें कुछ आंशिक कमियां रह गई थी। इसके लिए उनके पास बजट कम पड़ रहा था। मगर, कहीं से बजट की व्यवस्था न होने के कारण चिंता में डूबे सत्यप्रकाश की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बता दें कि सत्यप्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी इस ताले को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर तमाम मंत्री-विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों से मिल चुके थे। प्रधनमंत्री और मुख्यमंत्री ने इस विशेष कारीगरी को देखते हुए सत्यप्रकाश की सराहना भी की थी।
वहीं, सत्यप्रकाश के भाई राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि उनके भाई राम मंदिर के लिए 400 किलो का ताला बना रहे थे। उनकी इच्छा थी कि मैं ऐसा कोई काम करूं, जो लोग मुझे हमेशा याद रखें। इस ताले को लेकर वह तमाम नेताओं से मिले थे। जिससे उन्हे थोड़ी बहुत मदद सरकार से मिली। लेकिन वह पर्याप्त नहीं थी। शुक्रवार की रात अचानक उन्हें अटैक पड़ा। इसके बाद उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहा उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार सुबह अचानक उनका निधन हो गया। जिससे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।