प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने यहां पश्चिम कामेंग जिले के बैसाखी में 13 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी सेला टनल का लोकार्पण किया। इस टनल की खास बात ये है कि इतनी ऊंचाई पर बनी ये विश्व की सबसे लंबी डबल लेन टनल है। टनल के बन जाने से भारतीय सेना को भी इससे फायदा होगा।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का किया भ्रमण, चित्र सोशल मीडिया पर वायरल!
बता दें कि इस टनल की लंबाई 1.5 किलोमीटर है। ये टनल चीन सीमा से लगे तवांग को हर भौगोलिक परिस्थिति में रोड कनेक्टिविटी देगी। दरअसल बारिश और बर्फबारी के चलते ये इलाका देश के बाकी हिस्सों से कट जाता था, लेकिन अब इस टनल के कारण सेना के मूवमेंट को खराब मौसम में भी कोई दिक्कत नहीं होगी।
पीएम मोदी का संबोधन
पीएम मोदी ने शनिवार को अरुणाचल की जनता को 55 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे देश में ‘विकसित राज्य से विकसित भारत’ का राष्ट्रीय उत्सव बड़ी तेजी से जारी है। पीएम ने कहा कि पूर्वोत्तर के विकास के लिए हमारा विजन अष्टलक्ष्मी रहा है। साउथ एशिया और ईस्ट एशिया के साथ भारत के ट्रेड, टूरिज्म और दूसरे रिश्तों की मजबूत कड़ी से हमारा नार्थ ईस्ट बनने जा रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने ‘मिशन पाम ऑयल’ की शुरुआत की थी। इसी मिशन के तहत पहली ऑयल मिल का लोकार्पण हुआ है। ये मिशन भारत को खाद्य तेल के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ यहां के किसानों की आय भी बढ़ाएगा।
विपक्ष को घेरा
विपक्ष को घेरते हुए पीएम ने कहा कि हमने जो काम 5 साल में किए, उसे करने में कांग्रेस को 20 साल लग जाते। पीएम मोदी ने एक बार फिर परिवारवाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन के परिवारवादी नेताओं ने हमले बढ़ा दिए हैं और आजकल वो पूछ रहे हैं कि मोदी का परिवार कौन है। उन्होंने कहा कि अरुणाचल की पहाड़ी पर रहने वाला हर परिवार कह रहा कि ये मोदी का परिवार है।