बांदा- जनपद के जीआईसी ग्राउंड में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत निर्धन परिवारों की 700 कन्याओं का सामूहिक विवाह आज आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियां पहले ही कर ली गई थीं। आज समारोह में कन्याओं का कन्यादान किया जाएगा और फिर वर वधू अग्नि के सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंध जाएंगे। समारोह में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह शामिल होंगे।
सोमवार को समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम संपन्न कराने के प्रबंधन का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियों को हर हाल में सोमवार को ही पूर्ण करने को कहा। उन्होंने विवाह कार्यक्रम में आने वाले आगंतुकों एवं विशिष्ट अतिथियों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था करने तथा कार्यक्रम स्थल में विकासखंड के अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न करने को वर एवं वधू को बैठने की व्यवस्था करने को कहा।
इसी तरह कार्यक्रम स्थल पर दो सामान वितरण केंद्र बनाए जाने एवं वितरण के लिए कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाने के संबंध में निर्देश दिए गए साथ ही एक हेल्पडेस्क बनाकर लोगों को कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देने और तीन विभिन्न पार्किंग स्थल बनाए जाने के भी निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए समुचित ट्रैफिक एवं पार्किंग की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिए।
उन्हाेंने पुलिस कर्मियों एवं महिला कर्मियों की ड्यूटी लगाए जाने के साथ सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश भी पुलिस अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी पुलिस, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Mass marriage of daughters of 700 poor