Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में शहीद हुए BSF जवान अखिलेश राय के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने अखिलेश के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया है। साथ ही जनपद की किसी एक सड़क का नाम भी शहीद के नाम पर रखने को कहा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में गाजीपुर जिले के निवासी BSF जवान अखिलेश राय को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद जवान के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। राज्य सरकार द्वारा दिवंगत जवान के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- CM योगी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए, बोले- आज का भारत सरदार पटेल के सपनों का भारत
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जनपद में गुरुवार को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया, जिसमें सीमा सुरक्षा बल BSF का एक जवान शहीद हो गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना परतापुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़कटोला गांव के पास उस समय हुई जब BSF और जिला पुलिस का एक संयुक्त दल गश्त कर रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में BSF के प्रधान आरक्षक अखिलेश राय (45) घायल हो गए। जिसके बाद राय को प्रारंभिक उपचार दिया गया। बेहतर इलाज के लिए उन्हे पखांजूर भेजा गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें:- CM योगी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए, बोले- आज का भारत सरदार पटेल के सपनों का भारत