Varanasi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 74वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वाराणसी दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने मलदहिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। मुख्यमंत्री योगी ने देश के प्रति सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि लौह पुरुष एक महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी थे। इसके साथ ही स्वतंत्र भारत में उनका योगदान नए भारत के शिल्पी के रूप में रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत के 563 रियासतों को भारत गणराज्य का हिस्सा बनाया है।
आज का भारत सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों का भारत है। इसलिए पूरा देश भारत की अखंडता के शिल्पी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का स्मरण कर उनके प्रति श्रद्धावनत होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के इन्हीं मूल्यों और आदर्शों को ध्यान में रखकर काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री ने केवड़िया गुजरात में सरदार सरोवर के तट पर नर्मदा नदी में दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित की है। उन्होंने कहा सरदार पटेल के मूल्य और आदर्श हम सभी को एक नई प्रेरणा प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़ें:- शेयर मार्केट में रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 71 हजार के पार पहुंचा
CM योगी ने उमरहा में स्वर्वेद महामंदिर धाम का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौबेपुर उमरहा स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के आगामी दौरे के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रबंधन और जिले के आला अधिकारियों संग कार्यक्रम की रूपरेखा के आधार पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे में अन्तिम दिन 18 दिसम्बर को स्वर्वेद महामंदिर धाम के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री यहां महामंदिर के लोकार्पण के साथ ही जनता से संवाद भी करेंगे। इस दौरान 25000 कुंडी स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का भी आयोजन होगा। आयोजन में मंदिर से जुड़े तीन लाख श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। स्वर्वेद महामंदिर धाम बिना कमरों का सात मंजिला विशाल भवन है। बेहतरीन स्टोन मार्बल और अत्याधुनिक लाइटें इस महामंदिर की सुंदरता बढ़ाती हैं।
यह भी पढ़ें:- CM योगी ने काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में किए दर्शन, PM मोदी के दौरे की तैयारियों का लिया जायज़ा