Sitapur News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सीतापुर पहुंचे। जहां उन्होंने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। डिप्टी सीएम ने सबसे पहले दवा काउंटर का अवलोकन किया। उसके बाद इमरजेंसी कक्ष का जायजा लिया। बता दें कि स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद लालबाग चौराहे पर स्थित भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का लोकार्पण कर शहीद पार्क में जनसभा को सबोधित करेंगे।
डिप्टी सीएम के आगमन के चलते GIC जनपद में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम रहे।
जिला चिकित्सालय और लालबाग चौराहे तक पुलिस बल तैनात रहा। तीनों चौराहो पर जीआईसी, जिला अस्पताल व लालबाग से यातायात को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया।
जनपद में जिस जिला चिकित्सालय मार्ग पर दोनों तरफ अतिक्रमण व वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती थी वह नजर नहीं आई। यहां पर हमेशा खड़ी रहने वाली एंबुलेंस को, ठेलों तथा चार – दो पहिया वाहनों को हटवा दिया गया था। लालबाग से घंटाघर मार्ग भी सामान्य दिनों की अपेक्षा काफी व्यस्त नजर आया।
यह भी पढ़ें:- New Delhi: अश्लील कंटेंट पर सरकार सख्त, ब्लॉक किए 18 OTT प्लेटफार्म, 19 वेबसाइट, 10 एप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल