Rajasthan News: इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे देवरिया के भलुअनी क्षेत्र के छात्र सत्यवीर सिंह की बदमाशों ने लोहे की रॉड और जंजीरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले के आरोपी भी कोचिंग करने वाले छात्र ही हैं। इस घटना के बाद पुलिस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़े: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त
भलुअनी क्षेत्र के करमटार गंगा निवासी और छात्र सत्यवीर सिंह (17) पुत्र तारकेश्वर सिंह अपनी मां रीमा के साथ कोटा में रहकर पिछले दो साल से इंजीनियरिंग की तैयारी करता था। पुलिस ने बताया, एक चाय की दुकान के पास सोमवार शाम कुछ बदमाशों ने सत्यवीर के साथ बेरहमी से मारपीट की। बदमाशों के हमले के बाद गंभीर घायल सत्यवीर कमरे पर चला गया था।
यह भी पढ़े: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त
लेकिन अंदरूनी चोटों के कारण रात में सत्यवीर सिंह की तबीयत बिगड़ गई। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अस्पताल में इलाज के दौरान सत्यवीर सिंह की मौत हो गई। कोटा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) भवानी सिंह ने कहा कि हमले में लगभग सात से आठ कोचिंग छात्रों के शामिल होने का संदेह है। अभी तक हमले के कारणों का पता नहीं चला पाया है।