लखनऊ: सपा से नाराज चल रहीं अपना दल कमेरावादी की नेता व विधायक पल्लवी पटेल अब मान गई हैं। उन्होंने सपा द्वारा राज्यसभा चुनाव में उतारे गए 3 प्रत्याशियों के चलते बगावती सुर अपना लिया था। पहले सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया से मुलाकात की। कहा जा रहा है कि राजा भैया से बातचीत होने के बाद, सपा के शीर्ष नेतृत्व ने विधायक पल्लवी पटेल से बातचीत की। जिसके बाद वह सपा प्रत्याशी को वोट करने के लिए राजी हुईं।
दरअसल, अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल सपा के 3 राज्यसभा प्रत्याशियों को लेकर खफा हो गई थीं। उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने टिकट घोषित करने से पूर्व न ही सहयोगी दलों से बात की और न ही पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के दावों को पूरा किया। इसको लेकर उन्होंने राज्यसभा चुनाव में सपा प्रत्याशियों को वोट करने से मना कर दिया था।
लेकिन, एक दिन पूर्व कांग्रेस से यूपी में हुए गठबंधन और जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया से सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की हुई मुलाकात के बाद पल्लवी पटेल नरम पड़ गईं। कहा जा रहा है कि वह अब सपा प्रत्याशियों को वोट देने के लिए तैयार हो गई हैं। हालांकि, इसमें अभी पेंच है। क्योंकि, वह सिर्फ पीडीए प्रत्याशी को ही वोट करेंगी। बाकी दो उम्मीदवारों को उनके वोट करने पर अभी संशय बना हुआ है।
बदले राज्यसभा चुनाव के समीकरण भले ही सपा के पक्ष में आ रहे हों, लेकिन अभी भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए अपने तीनों उम्मीदवारों को जिता पाना मुश्किल भरा रास्ता है।
यह भी पढ़ें: सपा-कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय, UP की 17 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा की उत्तर प्रदेश में 10 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। इसमें भाजपा ने अपने 8 उम्मीदवारों उतारे हैं, तो वहीं सपा के 3 उम्मीदवार भी मैदान में हैं। इस तरह से कुल 10 सीटों पर 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। दोनों ही पार्टियां अपने-अपने दल के सभी उम्मीदवारों को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं।