बहराइच: जिले के सफीपुर गांव में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार ने अनोखी मिसाल पेश की है। यहां एक मुस्लिम परिवार ने अपने बेटे की शादी के लिए हिंदू परंपरा के अनुसार कार्ड छपवाया है। जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शादी का यह कार्ड पूरी तरह से हिंदू परंपरा के अनुसार छपा है। कार्ड के सबसे ऊपर भगवान गणेश का चित्र बना है और लिखा है प्रथम निमंत्रण आप को पूरण कीजै काज। साथ ही प्रीतिभोज और शादी की तारीख को भी अंकित किया गया है।
कार्ड में लड़के का नाम चिरंजीव समीर अहमद और लड़की का नाम आयुष्मति सानिया खातून लिखा है। कार्ड देखने से पूरी तरह से हिंदू परंपरा के अनुसार है। बस लड़का-लड़की उनके माता-पिता व रिश्तेदारों के नाम मुस्लिम हैं। निमंत्रण कार्ड पर पता ग्राम सफीपुर, कैसरगंज जिला बहराइच पड़ा हुआ है। साथ ही प्रीतिभोत की तारीख 28 फरवरी, जबकि शुभ विवाह की तारीख 29 फरवरी लिखी हुई है।
कार्ड छपवाने वाले दूल्हे के पिता अजहुल कमर ने बताया कि उनके पुत्र समीर अहमद की शादी ग्राम अवरी निवासी जुमेराती की पुत्री सानिया खातून से तय हुई है। यह शादी 29 फरवरी को है। लेकिन, उन्होंने अपने हिंदू मित्रों को 28 फरवरी को दावत देने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा है।
यह भी पढ़ें: अब्दुल्ला बने ‘शिव प्रसाद’ और फातिमा बनीं ‘कविता’, मुस्लिम दंपतियों ने अपनाया सनातन धर्म
दूल्हे के पिता अजहुल कमर ने बताया कि उन्होंने सनातन परंपरा के अनुसार कार्ड इसलिए छपवाया है, क्योंकि उनके हिंदू मित्रों को ऊर्दू में लिखा कार्ड पढ़ने में समस्या होती। इसीलिए हिंदी में कार्ड छपवाया है। साथ ही उन्होंने बताया कि अपने मुस्लिम रिश्तेदारों को ऊर्दू में कार्ड छपवाकर बांटा है। अजहुल कमर करम के इस कार्य की सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि भारत में रहने वाले मुस्लिम भी पहले सनातनी थे। इस प्रकार की पहल स्वागत योग्य है।