मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। वहीं राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सभी को राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने शपथ दिलाई।
ये भी पढ़ें- वाराणसी: PM की जनसभा के लिए भाजपा की समन्वय बैठक, कार्यक्रमों को लेकर पदाधिकारियों को सौंपा गया जिम्मा
भोपाल के परेड ग्राउंड मैदान में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृहनगर उज्जैन से भी कई लोग उपस्थित थे।
शपथ ग्रहण करने से पहले मोहन यादव अपने घर से निकलकर मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मोहन यादव ने कहा कि बाबा महाकाल के आशीर्वाद से ही उन्हें मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य मिला है। राज्य में पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार और विकास करेगी।
मोहन यादव को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का करीबी माना जाता है। चुनाव के बाद मोहन यादव को सीएम पद के दावेदार के रूप में नहीं देखा जा रहा था। वह अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय से आते हैं, जिनकी संख्या राज्य की जनसंख्या में 48 प्रतिशत से अधिक है। सोमवार को मुख्यमंत्री नामित होने के बाद मोहन यादव ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की थी और अगली सरकार बनाने का दावा भी पेश किया था।
मोहन यादव 2013 में पहली बार उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक चुने गए थे। उन्होंने 2018 और फिर 2023 में विधानसभा सीट बरकरार रखी। बता दें, कि मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं कांग्रेस को 66 सीटें मिलीं थीं।