Lucknow News- उत्तर प्रदेश में राज्य सूचना आयुक्तों को मंडल बांट दिए गए हैं। राज्य सूचना
आयुक्त पदुम नारायण द्विवेदी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र
वाराणसी वाले वाराणसी मंडल का कार्य सौंपा गया है। इसके साथ ही सहारनपुर
मंडल का कार्य भी देखेंगे।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश: रमजान में हिंदू ने खोल रखा था होटल, भड़के कट्टरपंथियों ने किया जानलेवा हमला, हथियार दिखा कर लूटी नकदी
इसी तरह डॉ दिलीप कुमार अग्निहोत्री को कानपुर और
बस्ती मंडल का राज्य सूचना आयुक्त बनाया गया है। सुधीर कुमार सिंह को चित्रकूट और बरेली
मंडल का राज्य सूचना आयुक्त, मोहम्मद नदीम को इलाहाबाद और मिर्ज़ापुर
मंडल का राज्य सूचना आयुक्त, स्वतंत्र प्रकाश को देवीपाटन और फैजाबाद मंडल को राज्य सूचना आयुक्त बनाया गया है। गिरजेश कुमार चौधरी को लखनऊ मंडल का कार्य सौंपा गया है।
लोकसभा चुनाव को
लेकर जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
जिला निर्वाचन
अधिकारी व जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों
के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने प्रतिनधियों को भारत निर्वाचन आयोग
द्वारा दिए गए निर्देशों से अवगत कराया और उनका पालन करने को कहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन
आयोग के निर्देशों के अन्तर्गत लोकसभा को देखते हुए जिन मतदेय स्थलों पर मतदाताओं
की संख्या 1500 से अधिक हो गयी है, उन मतदेय स्थलों पर सहायक मतदेय स्थल बनाए जाने होंगे। उन्होंने बैठक में
उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि 24जनवरी के बाद विधान सभा निर्वाचन
क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के निरन्तर पुनरीक्षणकी अवधि के दौरान मतदाताओं से प्राप्त दावे/आपत्तियों स्वीकार की जा रही हैं।
इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा, बसपा, सपा, कांग्रेस व अन्य दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।