Barabanki News: बाराबंकी की नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीती बुधवार की देर रात पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की कार्रवाई के दौरान गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए कुल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक बदमाश मौके से भागने में सफल रहा है। वही गोली लगने से घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: ब्रिटेन और जर्मनी से सामाजिक कार्य के नाम पर हुई टेरर फंडिंग, डॉ. अब्दुल गफ्फार की तलाश तेज
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि थाना कोतवाली नगर और जहांगीराबाद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग सूत मिल फैक्ट्री के पीछे जंगल में छिपे हैं। जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर पहुंची संयुक्त पुलिस टीम ने स्थान पर घेराबंदी की। पुलिस टीम को देख कर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
यह भी पढ़े: ब्रिटेन और जर्मनी से सामाजिक कार्य के नाम पर हुई टेरर फंडिंग, डॉ. अब्दुल गफ्फार की तलाश तेज
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली जा लगी। जिससे वह घायल होकर गिर पड़े। इन घायल बदमाशों समेत मौके से पुलिस टीम ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इन पकड़े गए बदमाशों में मोतीलाल पुत्र राम मनोहर भदरौली थाना कैसरगंज, नन्हे पुत्र मोतीलाल निवासी मझरा टोकली थाना कैसरगंज घायल हैं। जबकि तीसरा आरोपित राजित राम पुत्र प्रसादी पेशकार निवासी मझरा थाना खाना कैसरगंज हैं।
यह भी पढ़े: ब्रिटेन और जर्मनी से सामाजिक कार्य के नाम पर हुई टेरर फंडिंग, डॉ. अब्दुल गफ्फार की तलाश तेज
एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार आरोपितों का एक साथी भागने में सफल रहा है। जिसकी तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है। वही गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 315 बोर के दो असलहे, दो जिंदा और तीन कारतूस खोखा समेत 40 हजार 103 रुपये नकद, 9 अदद चांदी के सिक्के, चार अदद चांदी के गिलास, एक सोने का चम्मच, चार मोबाइल तथा दो आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। अभी तक की जांच में पता चला की अभियुक्त नन्हे पर अन्य थानों में भी दस मुकदमे पंजीकृत हैं।