Bareilly News: बरेली के बिहारीपुर चौकी क्षेत्र में एक नवविवाहिता बाथरूम में मृत मिली है। उसकी नाक से खून बह रहा था। गैस गीजर से गैस लीक होने की मौत की आशंका जताई जा रही है। वही दूसरी ओर परिवार वालों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही नवविवाहिता राधिका के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
यह भी पढ़े: ज्ञानवापी सर्वे की एएसआई ने सीलबंद लिफाफे में पेश की रिपोर्ट, मुस्लिम पक्ष ने दिया था प्रार्थना पत्र
बिहारीपुर कहरवान निवासी निशांत सराफा का काम करते हैं। उनका करीब 20 दिन पहले मोहल्ले की राधिका से प्रेम विवाह हुआ था। राधिका रविवार सुबह करीब 10 बजे बाथरूम में नहाने गईं थी। जो काफी देर तक बाथरूम से बाहर नहीं निकलीं। तो सास अनीता ने आवाज लगाई। जब कोई जवाब नहीं आया तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। जहां बाथरूम के अंदर राधिका का शव पानी भरे टब में पड़ा था। मुंह और नाक से खून बह रहा था। वहां से परिजन राधिका को जिला अस्पताल ले गए।
यह भी पढ़े: ज्ञानवापी सर्वे की एएसआई ने सीलबंद लिफाफे में पेश की रिपोर्ट, मुस्लिम पक्ष ने दिया था प्रार्थना पत्र
जहां डॉक्टरों ने नवविवाहित राधिका को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए की शव का अंतिम संस्कार कर दिया। राधिका के परिजनों का कहना था कि गैस गीजर से गैस लीक होने की वजह से घटना हुई है। जबकि कोई लोग गिरने से ब्रेन हेमरेज को मौत की वजह बता रहे है। इस मामले पर कोतवाल डीके शर्मा ने बताया कि अभी तक दोनों की परिवार की तरफ से किसी तरह की शिकायत नहीं की गई है।