बदायूं में एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। यहां पोस्टमॉर्टम हाउस पर शव की आंखें चोरी करने का आरोप लगा है। इस मामले में जिलाधिकारी ने दोबारा जांच के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी मामला: सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए ASI को मिला और समय, कोर्ट ने दिया 18 दिसंबर तक का वक्त
जानकारी के अनुसार, मुजरिया थाना क्षेत्र के रसूला गांव में रहने वाले जोगेंद्र की शादी फरवरी 2023 में अलापुर के कुतरई गांव के रहने वाले गंगाचरन की बेटी पूजा के साथ हुई थी। पूजा के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज में दो लाख की डिमांड पूरी न होने पर उसकी हत्या कर दी। पूजा के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लटकने से मौत होने की पुष्टि हुई। इसके बाद मृतक पूजा के शव को उसके मायके वालों को सौंप दिया गया।
जब मायके वालों ने मृतक बेटी के शव को देखा, तो उसकी दोनों आंखें नहीं थी। शव की दोनों आंखें गायब देखकर मायके वालों के होश उड़ गए। मायके पक्ष के लोग शव का अंतिम संस्कार ना करते हुए सीधे जिलाधिकारी आवास पहुंचे और मामले की शिकायत की। उन्होंने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की।
इसके बाद जिलाधिकारी मनोज कुमार ने पूजा के परिजनों की शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच और दोबारा पोस्टमॉर्टम कराने के निर्देश दिए। फिलहाल सीएमओ प्रदीप वार्ष्णेय व थाना मुज़रिया की प्रभारी रेनू सिंह ने पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
फिलहाल अब जांच से ही साफ होगा कि मृतक पूजा की आंखें चोरी हुई हैं या इसकी कोई अन्य वजह है। इससे पहले पोस्टमॉर्टम हाउस के कर्मचारियों पर रिपोर्ट में खेल करने का भी आरोप लग चुका है।