भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली दूसरी बार पिता बन गए हैं। कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है। विराट कोहली ने मंगलवार 20 फरवरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिता बनने की जानकारी दी। विराट और अनुष्का ने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है। अकाय एक संस्कृत शब्द है, जिसका मतलब ‘निराकार’ होता है। भगवान शिव को भी निराकार माना जाता है।
जानकारी के अनुसार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पिछले महीने से लंदन में थे और 15 फरवरी 2024 को अनुष्का शर्मा ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया।मंगलवार को जैसे ही कोहली ने सोशल मीडिया पर दूसरे बच्चे के जन्म की सूचना दी, उन्हें फैंस द्वारा बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। इससे पहले अनुष्का शर्मा ने साल 2021 में बेटी वमिका को जन्म दिया था।
ये भी पढ़ें- भारत ने जीता राजकोट टेस्ट, इंग्लैंड को 434 रन से हराया, रविंद्र जडेजा बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
विराट कोहली ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा ?
सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए विराट कोहली ने लिखा कि हम वामिका के छोटे भाई अकाय का वेलकम करते हैं। हम अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत लम्हों में आप लोगों से दुआ की कामना करते हैं। साथ ही हम अनुरोध करते हैं कि हमारी प्राइवेसी को बनाए रखें।
अकाय का अर्थ ‘निराकार’
विराट कोहली ने अपने बेटे का नाम का अकाय रखा है। अकाय एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ होता है निराकार, यानि जिसका कोई आकार ना हो। बता दें कि भगवान शिव को निराकार माना गया है। वह सर्वत्र हैं और उनका कोई आकार नहीं है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे थे विराट
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए विराट कोहली टीम में शामिल नहीं थे। हालांकि विराट का नाम पहले स्क्वॉड में था, लेकिन अचानक उन्होंने टीम से बाहर रहने का फैसला किया। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि वे तीसरे टेस्ट में जरूर खेलेंगे, लेकिन बाद में टीम मैनेजमेंट ने जानकारी देते हुए कहा था कि वे फिलहाल पूरी सीरीज से बाहर हैं। इसे लेकर बीसीसीआई ने अपील की थी कि विराट कोहली की निजता का सम्मान किया जाए।