उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा में अबतक 4 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। वहीं हिंसा के बाद पूरे इलाके में कर्फ्यू जैसी स्थिति है। हालात की गंभीरता को समझते हुए वहां इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। इसके अलावा सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
क्या है मामला ?
दरअसल गुरुवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में उस वक्त ये हिंसा भड़की,, जब नगर निगम की टीम ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’ चला रही थी। नगर निगम ने जेसीबी मशीन लगाकर अवैध मदरसे को ध्वस्त कर दिया। जैसे ही प्रशासन का बुलडोजर वहां पर चला,, आक्रोशित भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया और जेसीबी को भी तोड़ दिया।
माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि इलाके में तुरंत कर्फ्यू लगा दिया गया और उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए गए। पुलिस की मानें तो घटना में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों में हल्द्वानी के एसडीएम भी शामिल हैं। हिंसा के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए 100 से ज्यादा लोगों में से अधिकांश पुलिसकर्मी और नगरपालिका कर्मचारी बताए जा रहे हैं।