नई दिल्ली- अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन आज पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में हमने जो देखा है, वह आने वाले कई वर्षों तक हमारी यादों में दर्ज रहेगा। उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपने ट्विटर हैंडल से प्राण प्रतिष्ठा समारोह का एक वीडियो साझा किया। बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर पीएम मोदी ने सोमवार को भव्य मंदिर के निर्माण से आगे बढ़कर अगले 1,000 वर्षों के मजबूत सक्षम और दिव्य भारत की नींव बनाने का आह्वान किया था।
उन्होंने इस अवसर को एक नए युग का आगमन भी बताया था। लाखों लोगों ने टेलीविजनो के माध्यमों से अपने घरों और पड़ोस के मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण देखा। साथ ही इस ऐतिहासिक क्षण का आनंद लिया।
पीएम मोदी की अगुवाई में सोमवार को अयोध्या के मंदिर में रामलला की नयी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। पीएम मोदी ने इस अवसर को एक नए युग के आगमन का प्रतीक बताया।
यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी लाल किले में आयोजित ‘पराक्रम दिवस’ कार्यक्रम में होंगे शामिल, भारत पर्व का करेंगे शुभारंभ
लोगों से मंदिर निर्माण से आगे बढ़कर अगले 1,000 वर्षों के मजबूत भव्य और दिव्य भारत की नींव बनाने का आह्वान किया।
ट्रस्ट के मुताबिक अब श्रीरामलला के दर्शन सुबह 7 बजे से शुरू होंगे। मंदिर परिसर पूरे दिन 9 घंटे तक खुला रहेगा। सुबह 7 बजे से 11.30 बजे और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे से श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। दिन में दो बार रामलला की आरती की जाएगी।
आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को पास दिए जाएंगे। पास के लिए कोई शुल्क नही देना होगा। आरती में एक साथ 30 लोग शामिल हो सकेंगे। सरकारी ID के साथ जन्मभूमि परिसर में बने ऑफिस या फिर ट्रस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट से पास प्राप्त किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी लाल किले में आयोजित ‘पराक्रम दिवस’ कार्यक्रम में होंगे शामिल, भारत पर्व का करेंगे शुभारंभ