लखनऊ के एक प्राइमरी स्कूल में जुमे की नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद हेडमास्टर मीरा यादव को निलंबित करते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दरअसल ठाकुरगंज के नैपियर रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को जुमे की नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था,, जिसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग हरकत में आया और उसने कार्रवाई की। इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 15 दिन के भीतर जांच पूरी करके रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें- बलिया: बंद सूटकेस में कई टुकड़ों में मिला किशोरी का शव, जांच में जुटी पुलिस
दरअसल लखनऊ नगर क्षेत्र के जोन चार स्थित प्राथमिक विद्यालय नैपियर रोड में शुक्रवार को करीब एक दर्जन छात्र-छात्राओं ने नमाज अदा की थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर शनिवार को स्थानीय लोगों ने स्कूल में धार्मिक गतिविधि पर आपत्ति जताते हुए हंगामा किया। इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने खंड शिक्षाधिकारी जोन- 4 को जांच के आदेश दिए। BEO धर्मेंद्र सिंह कटियार ने स्कूल पहुंचकर छात्रों व शिक्षकों के बयान दर्ज किए।
शुरुआती जांच में हेडमास्टर मीरा यादव और सहायक अध्यापिका तहजीब फातिमा, शिक्षा मित्र ममता मिश्रा को दोषी पाया गया है। फिलहाल BSA अरुण कुमार ने मीरा यादव को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने 15 दिन में विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।
इस बड़ी कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मचा है। आशंका जताई जा रही है कि कई अन्य स्कूलों में भी शुक्रवार के दिन नमाज अदा की जाती है। ऐसे में उन स्कूलों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।
क्या है मामला ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का है। यहां के नेपियर रोड पर एक सरकारी प्राइमरी स्कूल है, जहां लगभग 106 छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं। स्कूल के आसपास मिश्रित आबादी है। विद्यालय में मुस्लिम छात्रों की संख्या अधिक होने का भी दावा किया जा रहा है। शनिवार को यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वायरल वीडियो में दीवार के पास कुछ छात्राएं हिजाब में दिख रही हैं। वो एक जगह खड़ी होकर नमाज पढ़ती दिख रही हैं।