आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में हुए रेल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है, वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार,, हावड़ा-चेन्नई रूट पर विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर ट्रेन के बीच टक्कर में तीन कोच क्षतिग्रस्त हुए हैं। फिलहाल राहत एवं बचाव का कार्य जारी है।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान पर केस दर्ज, पुलिस की वर्दी पहनकर वीडियो बनाने का आरोप
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए, घायलों को 2 लाख और मामूली चोट लगने पर 50 हजार रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। उधर,, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को राज्य के मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है।
दरअसल रविवार की शाम को विजयनगरम जिले में दो ट्रेनों की टक्कर हो गई। विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08532),, विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08504) से टकरा गई। ट्रेनों की टक्कर विजयनगरम में अलमांडा-कंकटपल्ली के बीच हुई। ईस्ट कोस्ट रेलवे के CPRO बिस्वजीत साहू ने बताया, हादसा मानवीय भूल के चलते हुआ। विशाखापट्टनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने सिग्नल को ओवरशूट किया, जिससे यह आगे चल रही विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन से भिड़ गई।
टक्कर से दोनों ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से 3 कोच आगे की ट्रेन के और दो पीछे आ रही ट्रेन के थे। रेलवे CPRO के मुताबिक, सिग्नल ओवरशूट तब होता है जब कोई ट्रेन रेड सिग्नल पर रुकने के बजाय आगे बढ़ जाती है। हादसे के बाद इस रूट पर 33 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, 11 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं और 22 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।
बिस्वजीत साहू ने बताया कि फिलहाल हादसे वाली जगह पर रेल ट्रैक की रिपेयरिंग का काम चल रहा है। फंसे हुए यात्रियों के लिए बसों और ट्रेनों की व्यवस्था की गई है।