मुरादाबाद में यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान को पुलिस की वर्दी पहनकर वीडियो बनाना काफी महंगा पड़ गया। यहां के कुंदरकी थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अब्दुल्ला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसके बाद से वह गायब बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- कौशांबी: प्लाईवुड फैक्ट्री में जोरदार धमाका, दो लोग घायल, दो मकान क्षतिग्रस्त
कुंदरकी क्षेत्र के गांव ढकिया जुम्मा निवासी यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान पर पुलिस की वर्दी पहनकर रील बनाने और सोशल मीडिया पर उसे शेयर करने के आरोप में शनिवार को केस दर्ज हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया था। मामला दर्ज होने के बाद कुन्दरकी थाना पुलिस ने आरोपी यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान की तलाश शुरू कर दी है।
इससे पहले आरोपी यूट्यूबर फर्जीवाड़ा कर अवैध क्लीनिक चलाने के मामले में फंस चुका है। अब्दुल्ला पठान अपना यूट्यूब चैनल चलाता है, जिसमें वह आए दिन अपनी ताकत का प्रदर्शन करने वाला वीडियो बनाकर डालता है।
बीते कुछ दिन से अब्दुल्ला पठान की दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी। 52 सेकेंड की पहली वीडियो में वह पुलिस के इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी वाली वर्दी पहनकर हाथ से नारियल फोड़ने का प्रदर्शन कर रहा है। तीन नारियल फोड़ने के बाद अपने डोले भी दिखाता नजर आ रहा है। इसके अलावा 15 सेकेंड के दूसरे वीडियो में वह पुलिस की वर्दी पहनकर एक गली में वॉक कर रहा है।
मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने कुन्दरकी पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए थे। जिसके बाद कुन्दरकी थाने के एसआई विजय सिंह की ओर से शनिवार को आरोपी यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
बता दें कि लाइक्स और कमेंट्स के लिए अब्दुल्ला पठान कभी दांतों से बाइक उठाने, तो कभी ट्रैक्टर खींचने का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है। फेमस होने की कोशिश में इस बार उसने पुलिस की वर्दी पहन कर वीडियो बनाया, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की नजर में आ गया।