कौशांबी में प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लगने से वहां रखे गैस सिलेंडर और ऑयल की वजह से जोरदार धमाका हुआ। इस विस्फोट में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना में दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
ये भी पढ़ें- अब यूपी के किसी भी जिले से इलाहाबाद HC में दाखिल हो सकेंगे मुकद्दमे, ई-फाइलिंग की सुविधा
पिपरी इलाके में मनौरी कस्बे की नई बस्ती में प्लाईवुड फैक्ट्री में शुक्रवार की देर रात तेज धमाका हुआ। धमाके से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। विस्फोट की वजह से फैक्ट्री और उसके पास बने दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में दो लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पिपरी के मनौरी कस्बे की नई बस्ती में शंभूनाथ केसरवानी अपने परिवार के साथ रहते हैं। बस्ती के बीच में इनके बड़े बेटे सतीश केसरवानी की प्लाईवुड फैक्ट्री और गोदाम है। बीती शुक्रवार की रात करीब एक बजे अचानक सतीश की प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लग गई। जब तक लोग आग पर काबू पाते आग ने विकराल रूप ले लिया।
एसपी के मुताबिक, प्लाईवुड फैक्ट्री में मिठाई तैयार करने के लिए गैस के सिलेंडर और रिफाइंड ऑयल रखे हुए थे। देखते-देखते आग ने उसे अपनी चपेट में ले लिया,, जिससे फैक्ट्री में धमाके होने लगे। विस्फोट की वजह से इलाके में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। धमाकों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका।
एसपी ने बताया कि इस घटना में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर फैक्ट्री की इमारत और दो अन्य मकान की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। प्रकरण में थाना पुलिस को विधिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।