(Tel Aviv) तेल अवीव- इजराइल ने फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास के तीन शीर्ष कमांडरों को ढेर कर दिया। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर तीनों के फोटो के साथ यह सूचना साझा की है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।
आईडीएफ का कहना है कि उसके लड़ाकू विमानों ने हमलाकर हमास की सबसे मजबूत दाराज तुफाह बटालियन के तीन महत्वपूर्ण आतंकी कमांडर इब्राहिम जादबा, रिफात अब्बास और तारेक मारूफ को ढेर कर दिया। इन तीनों ने सात अक्टूबर को इजराइल के खिलाफ आक्रमण और नरसंहार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें- इजरायल-हमास युद्ध: IDF का दावा, हमले में मारा गया हमास इंटेलिजेंस का डिप्टी हेड शदी बड़ौद
उल्लेखनीय है कि बीते 7 अक्टूबर को बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के आतंकियों ने इज़रायल की सीमा में घुस कर भयंकर नरसंहार किया था। उन्होंने बड़े ही नृशंस तरीके से महिलाओं और बच्चों की हत्या की थी। इस हत्याकांड में लगभग एक हज़ार लोग मारे गए थे। हमास के आतंकी कई दिनों तक इज़रायल के विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों को मारते रहे थे। साथ ही हमास ने इज़रायल पर 5 हज़ार से अधिक रॉकेट भी भी दागे थे। इनमें से अधिकांश रॉकेट इज़रायल डिफेंस सिस्टम के अभिन्न अंग आयरन डोम द्वारा नष्ट कर दिए गए थे लेकिन जो रॉकेट गिरे उन्होंने इजरायल के विभिन्न हिस्सों में भयंकर तबाही मचाई। इसके अलावा आतंकियों ने लगभग 200 इज़रायली और विदेशी नागरिकों का अपहरण कर अपने साथ गाजा ले गए थे।
इसके बाद इज़रायल ने जवाबी कार्रवाई में गाज़ा स्थित हमास के ठिकानों पर हवाई हमले करने शुरू किए, इज़रायल के प्रधानमंत्री बेन्जमिन नेतन्याहू ने कहा था कि हम हमास को पूरी तरह खत्म कर देंगे। इज़रायली हमलों में आतंकियों के साथ साथ बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी भी मारे जा रहे हैं। लेकिन इज़रायल आतंकियों को समाप्त करने के लिए लगातार हमले कर रहे है। अब इजरायल ने टैंकों के माध्यम से जमीनी हमला कर सुरंगों में छिपे आतंकियों को ढूंढ कर मारना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में इज़रायल ने तीन और आतंकी कमांडरों को ढेर कर दिया है।
Israel killed three dreaded Hamas terrorists