गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध में इजरायल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इजरायल ने हमास इंटेलिजेंस के डिप्टी हेड शदी बड़ौद को मार गिराया है। शदी बड़ौद ने हमास नेता याहया सिनवार के साथ मिलकर 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए हमले की साजिश रची थी।
ये भी पढ़ें- Mexico News: मेक्सिको में ओटिस तूफान की विभीषिका, 27 की मौत
इजराइल और हमास के बीच जारी जंग का आज शुक्रवार को 21वां दिन है। इजरायली सेना ने गुरुवार रात को बताया कि उन्होंने हमास के 5 सीनियर कमांडरों को मार गिराया है। इनमें हमास इंटेलिजेंस का डिप्टी हेड शदी बड़ौद भी शामिल है। शदी बड़ौद और हमास नेता याहया सिनवार ने इजरायल में हमले का प्लान तैयार किया था।
दरअसल सिनवार 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए नरसंहार का मास्टर माइंड है। वहीं इजरायली सेना के मुताबिक, शदी बड़ौद पहले खान यूनिस क्षेत्र में एक बटालियन कमांडर था। उसने हमास के लिए खुफिया जानकारी इकट्ठा करने में अहम भूमिका निभाई। बड़ौद पर इजरायली नागरिकों के खिलाफ कई आतंकी हमलों की साजिश रचने का आरोप था।
उधर, हमास का दावा है कि इजरायली हमले में 50 बंधकों की मौत हो गई है। इसके पहले हमास ने दावा किया था कि इजराइली हमले में 20 बंधक मारे गए हैं। दरअसल, 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाके 200 से 250 इजरायली और विदेशी नागरिकों को बंधक बनाकर गाजा पट्टी ले गए थे। इनमें से अब तक केवल 4 को रिहा किया गया है।
फिलिस्तीन के संगठन हमास और इस्लामिक जिहाद ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर भीषण हमला किया था। इस हमले में 1400 लोगों की मौत हुई, जबकि 5000 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इतना ही नहीं हमास और इस्लामिक जिहाद ने 220 नागरिकों को अभी भी बंधक बना रखा है। इन हमलों के जवाब में गाजा पट्टी में इजरायल की भीषण बमबारी जारी है। अब तक इजरायली हमलों में 6500 लोगों की मौत हो चुकी है। गाजा हेल्थ मिनिस्ट्री का दावा है कि इनमें से 2700 बच्चे थे। वहीं, 17000 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं।