Mexico- मेक्सिको में ओटिस तूफान से भारी तबाही हुई है। मेक्सिको (Mexico) की सरकार ने गुरुवार को कहा कि श्रेणी पांच के तूफान ओटिस ने कम से कम 27 लोगों की जान ले ली। इसे देश में आए अब तक के सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक माना जा रहा है। इसने अकापुल्को के समुद्र तट रिसॉर्ट को नुकसान पहुंचाया है। इससे अरबों डॉलर का नुकसान हुआ। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ओटिस की वजह से सड़कों पर पानी भर गया। घरों और होटलों की छतें उड़ गईं। कारें जलमग्न हो गईं और संचार, सड़क और हवाई पहुंच में दिक्कतें हो रही हैं। तूफान की वजह से लगभग 900,000 की आबादी वाले शहर अकापुल्को में मलबा फैल गया। चार लोग अभी भी लापता हैं।
राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने मैक्सिको सिटी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अकापुल्को को जो झेलना पड़ा, वह वास्तव में विनाशकारी था। 165 मील प्रति घंटे की हवाओं के साथ दक्षिणी मैक्सिको में पहुंचे इस तूफान ने भारी तबाही मचाई। यह इतना शक्तिशाली था कि इसने विशालकाय पेड़ों को जड़ों से उखाड़ दिया।
नौ लाख की आबादी वाला शहर उजड़ा
इससे पहले ओटिस ने मेक्सिको में बुधवार को श्रेणी पांच के तूफान के रूप में तबाही मचाई। तटीय इलाकों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। यह तूफान इतना तेज था कि इसने लोगों के घरों, उसके बाहर खड़ी गाडियों, बिजली के खंभों, पेड़ों और मोबाइल टावरों को बहुत नुकसान पहुंचाया। इससे सड़क एवं हवाई संपर्क बाधित हो गया है। तूफान की वजह से लगभग नौ लाख की आबादी वाला शहर अकापुल्को उजड़ गया है। सरकार ने कहा कि चार लोग अभी भी लापता हैं।
यह भी पढ़ें- Israel Hamas war; गाजा में हमास के ठिकानों पर इजराइल ने तेज की बमबारी, 704 लोग मारे गए
इतनी रफ्तार से आया तूफान
प्रशांत महासागर के तट पर स्थित मैक्सिको में 165 मील प्रति घंटे (266 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से आए तूफान से हुए नुकसान का आकलन करते हुए राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर ने कहा कि अकापुल्को को जो नुकसान हुआ वह वास्तव में विनाशकारी है।
अस्पतालों में भरा पानी
राष्ट्रपति ने कहा, ‘तूफान इतना शक्तिशाली था कि इसने बड़े-बड़े पेड़ों को जड़ों से उखाड़ दिया। इतना ही नहीं, अस्पतालों में पानी भर गया। इसकी वजह से सैकड़ों मरीजों को सुरक्षित इलाकों में ले जाना पड़ा। सरकार ने क्षेत्र में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है, लेकिन इस बारे में बहुत कम जानकारी दी है कि 27 लोगों की मौत कैसे हुई या कितने अन्य घायल हुए।
तीन घंटे तक मौत का खेल
एक पेशेवर जादूगर एरिक लोजोया ने बताया कि उन्होंने अकापुल्को के एक होटल के कमरे में अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ तीन घंटे तक मौत का खेल देखा है। उन्होंने बताया कि तूफान इतना भयानक था कि हवाएं खिड़कियों टकरा रही थीं उसके टकराने से बहरा कर देने वाला शोर हर तरफ गूंज रहा था। अपने परिवार और चार अन्य लोगों के साथ बाथरूम में फंसने वाले 26 वर्षीय लोजोया ने कहा कि ऐसा लग रहा था जैसे हमारे कान फटने वाले हैं। हमने गद्दे, पानी की टंकियों को उड़ते देखा। छत धंसने लगी। उन्होंने बताया, ‘हालात बिगड़ते देख हम सब बाथरूम से बाहर निकल आए, लेकिन आठवीं मंजिल के कमरे में जल्द ही बाढ़ आने लगी और दो घंटे तक पानी में खड़ा रहना पड़ा क्योंकि हवा इतनी तेज थी कि बाहर निकलने के लिए दरवाजा नहीं खोला जा सकता था।’
Hurricane Otis wreaks havoc in Mexico