चंदौली में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक पशु तस्कर कुलदीप को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की तरफ से हुई जवाबी फायरिंग में कुलदीप घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कुलदीप का एक अन्य साथी घटना के बाद से फरार है।
सदर इलाके में नवही मोड़ पर भगवानपुर तालाब के समीप पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात घेराबंदी कर मुठभेड़ के दौरान एक पशु तस्कर कुलदीप को पकड़ा। वहीं कुलदीप का एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों के रास्ते मौके से भाग निकला।
ये भी पढ़ें- जालौन: ट्रक चालकों से उगाही करने वाला सिपाही प्रीमिलेश रंगे हाथों गिरफ्तार, सीमा पार कराने के लिए लेता था पैसे
पुलिस अफसरों के अनुसार सैयदराजा थाने के प्रभारी जब अपनी टीम के साथ रात में गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि बिहार दुर्गावती इलाके के सरैया गांव का रहने वाला पशु तस्कर कुलदीप यादव अपने एक सहयोगी के साथ सैयदराजा कस्बे में आया हुआ है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए घेराबंदी करना शुरू किया, लेकिन पुलिस की गतिविधियों की भनक पाते ही कुलदीप अपने सहयोगी के साथ बाइक पर बैठकर नवही मोड़ की तरफ भागने लगा।
सैयदराजा पुलिस ने सदर कोतवाली को इसकी जानकारी देकर बदमाशों का पीछा करना जारी रखा। तब तक सदर कोतवाली पुलिस टीम ने नवही मोड़ के समीप घेराबंदी कर दी। इससे दोनों तरफ से खुद को पुलिस से घिरता हुआ देख बदमाशों ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस को भी बदमाशों पर गोलियां चलानी पड़ी। इस मुठभेड़ में एक के पैर में गोली लगी और वह चीखते हुए बाइक से नीचे गिर गया। घायल बदमाश की शिनाख्त कुलदीप यादव के रूप में हुई है। वहीं दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया।
सदर कोतवाल राजीव प्रताप सिंह के अनुसार फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। घायल बदमाश के पास से एक तमंचा, 3 जिंदा कारतूस, बाइक बरामद हुई है। बता दें कि घायल बदमाश कुलदीप के खिलाफ थाना सैयदराजा जनपद में कई मुकदमे दर्ज हैं।