जालौन के कालपी में तैनात सिपाही को ट्रक चालकों से उगाही के मामले में एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- वाराणसी: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइकसवार दंपति की मौत, ट्रक चालक गिरफ्तार
मैनपुरी के ग्राम अहमदपुर बैवर निवासी प्रीमिलेश कुमार, जोकि कालपी कोतवाली क्षेत्र में करीब डेढ़ वर्षों से तैनात था। उस पर आरोप था कि पिछले छह महीनों से वह जनपद की सीमा से ट्रकों की एंट्री के नाम पर वसूली कर रहा था। ट्रक संचालकों ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन झांसी से की थी। इसके बाद मंगलवार की देर रात को एंटी करप्शन की टीम ने झांसी-कानपुर हाइवे पर ट्रक रोकते हुए सिपाही को रंगे हाथों पकड़ा गया। करप्शन टीम के प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सिपाही के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पूरा मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पर पिछ्ले डेढ़ वर्षों से सिपाही प्रमिलेश कुमार की तैनाती थी। सिपाही ओवरलोड ट्रकों को सीमा पार कराने के लिए ट्रक मालिकों से ट्रक एंट्री के नाम पर रुपए लेता था। इसकी शिकायत ट्रक मालिक ने झांसी की एंटी करप्शन टीम से की थी। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने रुपयों में पाउडर लगाकर सिपाही को देने की बात कही। मालिक ने ऐसा ही किया और एंटी करप्शन टीम ने मौके से सिपाही को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
झांसी जिले के सीपरी बाजार निवासी मनिंदर सिंह ने एंटी करप्शन टीम से सिपाही की वसूली की शिकायत की थी। उसने बताया कि कालपी कोतवाली क्षेत्र में तैनात सिपाही प्रमिलेश कुमार हर माह ओवरलोड ट्रकों को सीमा पार कराने के नाम पर हर महीने 6 हजार रूपए की मांग करता है। बीते 6 महीने से यह सिलसिला जारी है। इसके बाद ट्रक मालिक की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को पूरी प्लानिंग के तहत कार्रवाई की।