मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में 632 करोड़ की 256 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूर्व की सरकारों पर हमला बोला। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सुरक्षा में सेंध लगाने की छूट हमारी सरकार नहीं देती। बहन-बेटियों की सुरक्षा में जो सेंध लगाएगा उसको सरकार पाताल से भी खोज कर लाएगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा होगी तो निवेश, रोजगार और रामराज्य आएगा।
ये भी पढ़ें- J&K: शोपियां में सुरक्षाबलों को कामयाबी, हाइब्रिड आतंकी बिलाल अहमद शाह गिरफ्तार
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि जहां पहले गुंडा टैक्स लगता था, आज वहां निवेश के प्रोजेक्ट लग रहे हैं। सीएम ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री को उत्तर प्रदेश की मातृ शक्ति की ओर से अभिनंदन और धन्यवाद। उन्होंने कहा कि हम सबने पिछले साढ़े नौ वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नए भारत को देखा,, शक्तिशाली और वैभवशाली भारत देखा। यही भारत 2014 से पहले असुरक्षा का भारत था, यहां घुसपैठिये घुसपैठ करते थे।
सीएम योगी ने कहा कि इस नए भारत में जाति, मत, मज़हब के आधार पर कार्य नहीं, बल्कि समान अधिकार से लाभ मिला। नारी शक्ति के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से जो अभियान शुरू हुआ,, उसका परिणाम है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बेटियां पारुल चौधरी और अन्नू रानी देश के लिए मेडल लाती हैं। सरकार ने इन्हें तीन करोड़ रुपये और डिप्टी एसपी की नौकरी देने का वादा किया है। जल्द ही हम एक आयोजन में सभी खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हर परिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने उज्ज्वला योजना दी। इसके तहत देश में लगभग दस करोड़ लोगों को रसोई गैस सिलेंडर दिए गए हैं। हमने भी कहा है कि इस दिवाली एक मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे। उज्ज्वला योजना के तहत उत्तर प्रदेश में ही एक करोड़ 75 लाख सिलेंडर दिए गए हैं।
देश के अंदर 4 करोड़ गरीब परिवारों को उनके सिर पर छत दी गई, जो आजादी के बाद से वंचित रहे थे। उत्तर प्रदेश में अब तक 55 लाख आवास दिए गए। इसके साथ ही देश में 12 करोड़ शौचालय और उत्तर प्रदेश में पौने तीन करोड़ शौचालय के माध्यम से नारी गरिमा की सुरक्षा की गयी।