जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके में आतंकियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस और सेना की संयुक्त कार्रवाई में एक हाइब्रिड आतंकी बिलाल अहमद शाह को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से हथियार, गोला-बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।
ये भी पढ़ें- मेरठ: साबुन बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका, 4 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने मनिहाल, अलूरा और डीके पोरा गांवों में गश्त के अलावा एक संयुक्त चौकी स्थापित की थी। इसी दौरान मनिहाल चौराहे पर नाका चेकिंग के दौरान नाका प्वाइंट की ओर पैदल आ रहे एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी गई। सुरक्षाबलों का दल देखकर संदिग्ध व्यक्ति ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन सतर्क दल ने बड़ी ही चतुराई से उसे पकड़ लिया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान वेस्सु काजीगुंड के रहने वाले मिराक शाह के पुत्र बिलाल अहमद शाह के रूप में हुई है। सुरक्षाबलों ने जब पकड़े गए व्यक्ति बिलाल की तलाशी ली, तो उसके पास से 1 पिस्टल, एक मैगजीन, 14 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। प्रारंभिक जांच के दौरान हुए खुलासे से पता चला कि जिला शोपियां में आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए बिलाल को एक सक्रिय आतंकवादी से हथियार और गोला-बारूद मिला है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
कौन होते हैं हाइब्रिड आतंकी ?
हाइब्रिड आतंकवादी की पहचान करना सुरक्षाबलों के लिए बहुत मुश्किल होता है। ये लोग आम लोगों के बीच रहते हैं और जब भी उन्हें मौका मिलता है, हमले को अंजाम देकर फिर से सामान्य जीवन बिताने लगते हैं। पुलिस या सुरक्षाबलों के पास भी इनका कोई रिकॉर्ड नहीं होता। हाइब्रिड आतंकवादी दरअसल आतंकवादियों के रूप में चिन्हित नहीं होते हैं, लेकिन आतंकी मंसूबों के प्रति इनकी सहानुभूति रहती है। इस श्रेणी के आतंकी अपने आका द्वारा दिए गए काम के अनुसार लक्षित हमले करने के लिए पर्याप्त रूप से प्रशिक्षित होते हैं।