रायबरेली में मामूली विवाद के चलते एक महिला ने पड़ोसी युवक के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया। उधर,,पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: इंस्टाग्राम पर महिला को आपत्तिजनक मैसेज भेजने के आरोप में केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
नगर कोतवाली क्षेत्र के राजकीय कॉलोनी के रहने वाले युवक अनिल कुमार की पत्नी बीते तीन दिनों से घर से लापता थी। पत्नी की खोज करते हुए वह पड़ोस में रहने वाली एक महिला अधिवक्ता के घर पहुंच गया, जहां उसने महिला से अपनी पत्नी के बारे में पूछ लिया। महिला से पूछताछ करने पर वह नाराज़ हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि महिला ने युवक पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी। युवक की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हुए। लोगों ने देखा कि अनिल कुमार गंभीर रूप से झुलसा हुआ है।
घटना के तुरंत बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है। युवक के परिजनों ने महिला अधिवक्ता पर पेट्रोल डालकर युवक को जिन्दा जलाने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से आरोपी महिला फरार बताई जा रही है। पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है।
इस मामले में सीओ सिटी अमित सिंह का कहना है कि युवक को बेहतर उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। युवक के परिजन पड़ोस की रहने वाली महिला पर आरोप लगा रहे हैं। पुलिस विभिन्न पहलुओं को लेकर जांच कर रही है। जांच में सामने आने वाले साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यूपी के रायबरेली जिले में एक दबंग महिला ने युवक के साथ वो किया जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी नहीं था. युवक अपने पड़ोस में रहने वाली महिला से अपनी पत्नी के बारे में पूछने गया था. युवक की पत्नी तीन दिन से लापता है. महिला से पूछताछ करने पर वह नाराज हो गई और उसने युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. युवक को महिला के घर के सामने जलता देख अन्य पड़ोसी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई.