प्रयागराज में 8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना की 91वें वर्षगांठ के मौके पर आयोजित होने वाले एयर शो को लेकर शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल हुआ। इस दौरान बमरौली स्थित वायु सेना के योद्धाओं ने हवा में परेड की। इसके बाद एयर फोर्स के फाइटर प्लेन पायलटों ने हवा में करतब दिखाए।
बमरौली के मध्य वायु कमान मुख्यालय में 8 अक्टूबर को एयर शो का आयोजन किया जाएगा। इसके पहले शुक्रवार को तैयारी के तौर पर वायु सेना के योद्धाओं ने फुल ड्रेस रिहर्सल करते हुए हवा में करतब दिखाए। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने शो के दौरान खूब तालियां बजाई।
ये भी पढ़ें- झांसी: जलबिहार महोत्सव में स्वीट नाईट कार्यक्रम के दौरान बेकाबू हुई भीड़, पुलिस को चलाने पड़े डंडे
इस खास मौके पर एएन 32 विमान से 10 पैराजंपर,, 8 हजार मीटर की ऊंचाई से हवा में छलांग लगाते हुए जमीन पर कूदे। कलर फुल पैराजंपर को देखकर दर्शक खूब रोमांचित हुए। कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र गरुण कमांडो की परेड रही। इस बीच पांच गरुड़ कमांडो हेलीकॉप्टर के नीचे बंधी रस्सी के सहारे लटकते नजर आए। परेड के दौरान तीन सूर्य किरण हेलीकॉप्टर वहां से तिरंगा धुआं छोड़ते हुए निकले। वायु सेना के योद्धाओं ने अपनी राइफल से भी काफी दर्शनीय करतब दिखाए।
कार्यक्रम की शुरुआत में मध्य वायु कमान मुख्यालय के एयर मार्शल को वायु सेना योद्धाओं ने परेड निकाल कर सलामी दी। इस कार्यक्रम की खास बात ये रही,, कि परेड में कुल 31 वायु सेना महिला अग्निवीर भी शामिल हुईं।
बता दें कि परेड में वायु सेना का झंडा बदलने की परम्परा 8 अक्टूबर को आयोजित एयर शो में वायु सेना अध्यक्ष करेंगे। वायु सेना के पीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि एयर शो में आकाश गंगा (एएन 32), भीम, ध्वज (चेतक), तिरंगा, नकुल (जगुआर), रूद्र, एकलव्य, लव, कुश, भीष्म, सुग्रीव, पृथ्वी, नेत्र, गजराज, वरूण, अर्जुन, शमशेर, तेजस, भारत, ड्रोन, सारंग, बादल, त्रिशूल से वायु सेना योद्धा प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन दोपहर 2ः50 बजे से शुरू होकर शाम 4:37 बजे तक चलेगा।