मुरादाबाद में मंगलवार को पीतल व्यापारी सऊद की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सोहराब और एक अन्य आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान सोहराब के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोहराब पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम रखा था।
ये भी पढ़ें- झांसी: शराब कारोबारी से 7 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस
दरअसल मंगलवार की देर रात कटघर इलाके की एकता कॉलोनी में रहने वाले पीतल व्यापारी सऊद राशिद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी सोहराब और सलमान फरार थे।
पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मृतक सऊद राशिद का शव घर के पास एक खाली प्लाॅट में मिला था। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एकता विहार कॉलोनी में रहने वाले सोहराब और उसके साथी सलमान के खिलाफ हत्या के आरोप में बुधवार को मुकदमा दर्ज किया था। एसपी सिटी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।
गुरुवार की सुबह पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कटघर क्षेत्र में स्थित गोट गांव के पास बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी। पुलिस टीम को देख बदमाश तमंचे से पुलिस के ऊपर फायरिंग करते हुए भागने लगे। इसके बाद पुलिस की पीतल व्यापारी सऊद राशिद के हत्यारों सोहराब और सलमान से मुठभेड़ हो गई।
इनमें से एक आरोपी सोहराब पर 10 हजार रुपए का इनाम था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में सोहराब के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सोहराब को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मुठभेड़ के दौरान मौके से पुलिस को चकमा देकर भाग रहे दूसरे आरोपी सलमान काे भी पुलिस ने पीछा करके दबोच लिया।