झांसी में दिनदहाड़े शराब कारोबारी से 7 लाख 20 हजार रुपए की लूट की वारदात हुई है। मऊरानीपुर में बाइकसवार नकाबपोश बदमाश घटना को अंजाम देते हुए रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है।
दरअसल भाजपा नेता दिनेश राजपूत के बेटे ऋषभ राजपूत का मऊरानीपुर में शराब का कारोबार है। गुरूवार की सुबह बैंक खुलने के बाद,, जब शराब कारोबारी ऋषभ राजपूत पैसे जमा करने के लिए जा रहा था। जानकारी के मुताबिक ऋषभ राजपूत के बैग में 7 लाख 20 हजार रुपए की नगदी रखी हुई थी। बैंक के पास उतरने के बाद जब ऋषभ राजपूत पैसों का बैग हाथ में लेकर गाड़ी लॉक कर रहा था, तभी बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाश लूट के इरादे से उसके पास आए और हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए।
ये सब इतनी जल्दी हुआ कि ऋषभ राजपूत को सोचने के लिए वक्त ही नहीं मिला। जब तक वह बदमाशों के पीछे दौड़ता, तब तक लुटेरे मौके से फरार हो गए। लूट की इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस बल बैंक के पास पहुंचा और मामले की जांच पड़ताल में जुट गया।
शराब कारोबारी ऋषभ राजपूत ने बताया कि उसके बैग में 7 लाख 20 हजार रूपए नकद थे ,जिसे वह बैंक में जमा कराने आया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से बात कर घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने मौके पर सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं।
दिनदहाड़े बैंक के सामने से ही हुई बड़ी लूट के कारण अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के दावे करने वाली झांसी पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है और लोग बदमाशों के ऐसे बुलंद हौंसलों को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठा रहे हैं।