लखनऊ में राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत अनुराग भृगुवंशी को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में उन्होंने पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: पीतल व्यापारी मर्डर केस में पकड़ा गया 10 हजार का इनामी सोहराब, साथी सलमान भी गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ के पीजीआई इलाके में हिंदूवादी नेता महंत अनुराग भृगुवंशी ने पुलिस में लगातार धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल धमकी मिलने के बाद अनुराग भृगुवंशी के पीजीआई पुलिस के सामने तमाम साक्ष्य रखने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने पुलिस कमिश्नर के दफ्तर की तरफ रुख किया और इंसाफ की गुहार लगाई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि दबंगों की धमकी से उनका परिवार और वे खुद दहशत में हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी और पूरे परिवार की सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की।
महंत अनुराग भृगुवंशी ने बताया कि वो पीजीआई थाने के सेक्टर-8 सी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन पर दो बार हमला हो चुका है। कुछ लोग दो महीने से उनका पीछा कर रहे हैं और उन्हें लगातार धमकी दे रहे हैं। पीजीआई थाने में उनकी ओर से 5 मुकदमे पहले ही दर्ज कराए जा चुके हैं, लेकिन पुलिस की ओर से उसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
एक नवंबर की शाम को सेक्टर-6 के पास मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने उनके वाहन को ओवरटेक कर फायरिंग की। वारदात के दौरान उनका बेटा भी मौजूद था। गोली लगने से वह बाल-बाल बच गए और अपनी कार से सीधे पुलिस चौकी पहुंचे। दो महीने पहले से पीजीआई थाने को अवगत कराया जा रहा है, कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है।
उन्होंने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाते हुए कहा कि मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मुझे पीजीआई पुलिस से कोई मदद की उम्मीद नहीं लग रही है। लिहाजा मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।