Lucknow News: उत्तरांचल विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई कर रहे लखनऊ के अक्षत शुक्ला (21) का शव मंगलवार रात पीजी में फंदे से लटकता मिला है। इसकी जानकारी होने पर परिजन देहरादून पहुंचे है। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर वापस लखनऊ लौटे परिजनों ने अक्षत के साथ पढ़ने वाले एक विधायक के पुत्र समेत तीन के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस आरोपों की जांच करने में जुट गई है। जिसकी जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़े: कानपुर में बेकाबू कार पेड़ से टकराई, भाई-बहन समेत चार की मौत, पांच घायल
लखनऊ के छितवापुर स्टेशन रोड निवासी अक्षत शुक्ला उत्तरांचल विश्वविद्यालय से एलएलबी 7वें सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था। दिवाली से पहले अक्षत लखनऊ आया था। वह कुछ दिन पहले ही वापस देहरादून लौटा था। वह केहरी गांव में दीपक कुमार के घर किराये के कमरे में रहता था। एसओ प्रेम नगर पीडी भट्ट के मुताबिक अक्षत की मां मंगलवार शाम को बेटे को फोन कॉल कर रही थीं, लेकिन फोन नहीं उठा। तब उन्होंने साथी छात्र अर्णव द्विवेदी और चैतन्य को फोन किया। तो वह दोनों अक्षत के यहां पहुंचे तो पता चला उसका कमरा अंदर से बंद है। उन्होंने खिड़की से झांककर देखा कि अक्षत शुक्ला का शव फंदे पर लटक रहा था।
यह भी पढ़े: कानपुर में बेकाबू कार पेड़ से टकराई, भाई-बहन समेत चार की मौत, पांच घायल
उत्तर प्रदेश के एक जिले के विधायक के बेटे और उसके दो साथी अक्षत को परेशान करते थे। विवाद हुआ, तो तीनों ने जान से मारने की धमकी दी थी। इनका ही बेटे की मौत के पीछे हाथ है। इंस्पेक्टर ने बताया कि जो आरोप लगाए गए हैं, उनकी तहकीकात की जा रही है। अब साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अक्षत के परिजनों ने बताया कि दिवाली पर उसने खुद बताया कि तीनों छात्र उसको परेशान करते हैं। उसको तरह तरह से प्रताड़ित करते हैं। इस पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही थी। अब परिजनों ने तीनों छात्रों पर हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर रेलवे में कार्यरत अक्षत के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है।