उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गाज़ियाबाद दौरे पर रहे। उन्होंने यहां देश की पहली हाई स्पीड रैपिड रेल “रैपिडएक्स” का उद्घाटन होने से पहले तैयारियों का जायज़ा लिया। सीएम योगी ने रैपिड रेल का निरीक्षण भी किया। एनसीआरटीसी ने इस प्रोजेक्ट को लेकर प्रेजेंटेशन भी दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीआईएसएफ कैंप से जनसभा स्थल का भी जायज़ा लिया।
ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी मामला: सील वजूखाने के ASI से सर्वे कराने वाली याचिका पर सुनवाई अब 19 अक्टूबर को
दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की पहली हाई स्पीड रैपिड रेल “रैपिडएक्स” का उद्घाटन करेंगे। हालांकि अभी तक इसके उद्घाटन की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन संभावना है कि 18 अक्टूबर या उसके आसपास की तारीख को उद्घाटन किया जाएगा। इसी को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही हैं। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई केन्द्रीय और राज्य के मंत्री मौजूद रहेंगे। उद्घाटन के बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। क्योंकि इसके सभी तरह के ट्रायल पूरे हो चुके हैं,, साथ ही स्टेशन भी इसके लिए तैयार हैं।
अभी गाजियाबाद में 18 किमी. दौड़ेगी रैपिडएक्स
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन का नाम रैपिडएक्स रखा है। ये सेवाएं देश के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर पर चलेंगी, जो दिल्ली से मेरठ के बीच बनाया जा रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश को दिल्ली से जोड़ने वाली रैपिडएक्स फिलहाल गाजियाबाद में 18 किमी. तक दौड़ेगी। साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक पहले चरण का उद्घाटन किया जाएगा। 2025 तक दिल्ली से मेरठ तक शुरू करने की डेडलाइन रखी गयी है।