Faridabad News: ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-86 स्थित बीपीटीपी प्रिंसेज पार्क सोसाइटी में सोमवार को डांडिया नाइट के दौरान तीन युवक एक युवती के साथ जबरजस्ती डांस करने लगे। इसका जब युवती के पिता ने विरोध किया तो आरोपी युवकों ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे युवती के पिता प्रेम मेहता (53) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
ये भी पढ़े: अयोध्या से रेल मंत्रालय का सदस्य बताकर ठगी करने वाले दो को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, रखता था सरकारी गनर
फरीदाबाद सेक्टर-86 बीपीटीपी सोसाइटी निवासी प्रेम मेहता (53) विभिन्न संस्थानों के लिए रिकवरी एजेंट का काम करते थे। मृतक प्रेम मेहता की बेटी कनिका ने पुलिस को शिकायत में बताया कि डांडिया नाइट में लक्की और दो अन्य युवक उसके साथ डांस करने लगे। वह असहज महसूस करने पर साइड हो गई। जिसके बाद में आरोपी युवक उस पर डांस करने का दबाव बनाने लगे। इसकी जानकारी कनिका ने मां को दी। तो मां ने युवकों को समझाने के प्रयास किया तो वह भड़क गए और कनिका व उसकी मां के साथ गाली गलौज करने लगे।
ये भी पढ़े: अयोध्या से रेल मंत्रालय का सदस्य बताकर ठगी करने वाले दो को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, रखता था सरकारी गनर
उन्होंने बीच-बचाव करने आए भाई के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच पिता प्रेम मेहता आ गए और आरोपी युवकों को समझाने लगे। तभी लक्की और उसके दोस्तों ने पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी और जोरदार धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। जमीन पर गिरते ही प्रेम मेहता बेहोश हो गए। उन्हें अचेत अवस्था में परिवार के लोग पास के अस्पताल लेकर गए। जहां कुछ देर के इलाज के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। खेड़ी पुल थाना पुलिस ने एक नामजद सहित तीन आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े: अयोध्या से रेल मंत्रालय का सदस्य बताकर ठगी करने वाले दो को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, रखता था सरकारी गनर
इंस्पेक्टर संदीप धनखड़ ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की जानकारी मिल सकेगी। मारपीट करने वाले लोग सोसाइटी के ही निवासी हैं। कार्यक्रम में तीन सौ लोग मौजूद थे। परिजनों ने बताया कि आरोपियों ने शराब पी रखी थी। उनसे काफी देर तक झगड़ा होता रहा, लेकिन किसी ने मामला शांत कराने का प्रयास नहीं किया और सभी तमाशा देखते रहे।