विधानसभा
चुनाव को देखते हुए तमाम पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने इस समय छत्तीसगढ़ में अपना
डेरा डाला हुआ है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी यहां अपनी पकड़ को मजबूत करने
के इरादे से ऐड़ी चोटी का ज़ोर लगाया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को चुनाव प्रचार करने के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर
आए।
ये
भी पढ़ें- Ram Mandir Ayodhya; श्रीराम जन्मभूमि पथ पर 3000 वर्ग मीटर में बनेगा यात्री सुविधा केंद्र, भूमि पूजन सम्पन्न
भूमि पूजन सम्पन्न
सीएम
योगी ने राजनांदगांव के डोंगरगांव विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस की सरकार पर ‘लव जिहाद’ के लिए उपद्रवियों को प्रोत्साहित करके
संरक्षण देने का आरोप लगाया। डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में जनता को संबोधित करते
हुए उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस
की सरकार ने अपने एजेंडे के तहत छत्तीसगढ़ में राम नवमी के जुलूस में लाठीचार्ज
करवाती है। पर्व और त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से नहीं मनाने देती है। वहीं
दूसरी ओर ‘लव जिहाद’ के लिए वर्ग विशेष के उपद्रवियों को
प्रोत्साहित करके संरक्षण देने का काम करती है।’
सीएम
योगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ बनाया भी बीजेपी ने और संवारेगी भी बीजेपी ही। उन्होंने
निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार पर पहले केवल खदान में
भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, जिसके
बाद छत्तीसगढ़ सरकार को कटघरे में खड़ा होना पड़ा था। वहीं छत्तीसगढ़ में विकास की
कई योजनाओं में भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आने लगी हैं। सीएम योगी ने कहा कि
कांग्रेस सरकार के एक पार्टनर ने बिहार में चारा घोटाला किया था, इन्होंने छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाला
किया है।
सीएम
योगी ने छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस द्वारा जारी किए घोषणा-पत्र को झूठ का
पुलिंदा बताया। उन्होंने कहा कि वे हम लोगों को कहते थे कि मंदिर की तारीख नहीं
बताएंगे। अब हम लोगों ने जो कहा वो करके दिखाया मंदिर भी बना रहे हैं और अब तारीख
भी बता रहे हैं, 22 तारीख
को रामलला विराजमान हो जाएंगे। वहीं सीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आती है तो
धर्मांतरण बढ़ जाता है।