Budaun News: बदायूं के उझानी कस्बे के गद्दी टोला में बृहस्पतिवार रात घर की दूसरी मंजिल पर गैस सिलिंडर में आग लगने से सुखपाल मौर्य (35) और उनके बेटे गोपाल (8) और यश (5) की जलकर मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी और वृद्ध मां गंभीर रूप से झुलस गई है। जिसके बाद मौके पर जुटे लोगों ने परिवार वालों संग मिलकर जैसे-तैसे आग पर काबू पाया है।
ये भी पढ़े: योगी सरकार का निर्देश कि आवास की व्यवस्था के बाद ही सार्वजनिक भूमि से बेदखल किए जाएं गरीब
किसान सुखपाल के घर में बृहस्पतिवार रात करीब पौने आठ बजे खाने बनने के दौरान सिलिंडर में आग लग गई थी। उस वक्त सुखपाल तीन बेटों और पत्नी के साथ मौजूद थे। सुखपाल की पत्नी आग लगने पर अपने ढाई माह के दुधमुंहे बेटे को लेकर परिजनों की मदद के लिए बुलाने के मकसद से नीचे चली गईं। सुखपाल ने दोनों बेटों गोपाल और यश को लेकर निकलने के बजाय जलते सिलिंडर को निकालने की कोशिश की। वह जलते सिलिंडर बाहर निकालकर आग को फैलने से रोकना चाहते थे। इसी मंशा से सिलिंडर को खींचकर बाहर की ओर धक्का दे दिया, लेकिन दरवाजे में इस तरह फंस गया कि किवाड़ भी आधे बंद हो गए।
ये भी पढ़े: आजमगढ़ में दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, एक गंभीर घायल
जिसके बाद वह चाहकर भी बेटों के साथ बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाएं। जबतक घर वाले ऊपर पहुंचे, तबतक आग पूरे घर में फैल चुकी थी। उन्होंने बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सुखपाल और उनके दोनों बेटों की मौत हो चुकी थी। जबकि मोहल्ले के लोग हादसे पर संदेह जता रहे हैं। उनका सवाल है कि जब पत्नी त्रिवेणी ढाई माह के बच्चे को लेकर कमरे से निकल गई, तो फिर सुखपाल दोनों बेटों को लेकर कमरे से क्यों नहीं निकल पाए ? कमरे में बर्तन इधर-उधर फैले है लेकिन खाना बनाया जा रहा था ? इस पर पुलिस का कहा कि आग लगने के कारणों की बारीकी से छानबीन कर जांच की जा रही है।