Barabanki News: बाराबंकी के हेतमापुर मेले में कुर्सियां टूटने के बाद हो रहे विवाद की सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक को टेंट व्यावसायी ने पीट दिया। इस दौरान वहां पर मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे। इस पिटाई से उपनिरीक्षक लहूलुहान हो गया। जिसके बाद में पुलिस ने मामले में नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि फरार मुख्य आरोपी पर पहले से दो मुकदमे हैं।
यह भी पढ़े: आगरा एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी को दबोचा, प्रेमिका को दरोगा भर्ती की करा रहा था तैयारी
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के हेतमापुर गांव स्थित बाबा नारायण दास की समाधि पर तीन दिवसीय विशाल मेले में भारी भीड़ होती है। मेले के तीसरे दिन बुधवार सुबह के समय दुकान लगाने वाला सीतापुर के रामपुर मथुरा निवासी दुकानदार छोटेलाल वापस जा रहे थे। उसने हेतमापुर गांव के टेंट व्यावसायी अनवर से किराए की कुर्सियां ली थीं। जिनको वापस करने पर दो कुर्सियां टूटी होने पर दुकानदार और अनवर में विवाद होने लगा।
यह भी पढ़े: आगरा एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी को दबोचा, प्रेमिका को दरोगा भर्ती की करा रहा था तैयारी
इसकी सूचना छोटेलाल ने लालपुर पुलिस चौकी पर दी। इस पर उपनिरीक्षक राजाराम मौके पर पहुंच गए। इसपर उपनिरीक्षक व अनवर के बीच बातचीत हो ही रही थी। तभी अचानक से अनवर औक परिवार के लोगों ने उपनिरीक्षक पर हमला बोलते हुए टेंट में प्रयोग होने वाले लोहे की पाइप से उपनिरीक्षक की जमकर पीटाई कर दी। वह लहूलुहान होने के बाद बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी दहशत में दिखे। उपनिरीक्षक को सीएचसी सूरतगंज में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़े: आगरा एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी को दबोचा, प्रेमिका को दरोगा भर्ती की करा रहा था तैयारी
जिसके बाद उपनिरीक्षक राजाराम की तहरीर पर अनवर अली, पत्नी सम्मो उर्फ हसीना, बेटे छोटू, शानू, बेटी रूबी, रूमी और बहन जाकिरा, दामाद वकील और पत्नी सूबी सहित नौ लोगों खिलाफ हत्या का प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचने सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके बाद में पुलिस ने सम्मो, वकील और जाकिरा को गिरफ्तार किया है। एसएचओ विनोद यादव ने बताया कि मुख्य आरोपी पर आर्म एक्ट और धोखाधड़ी के दो केस पहले से दर्ज हैं। उसके साथ ही बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।