Agra News: राजस्थान के भरतपुर में 50 हजार का इनामी बदमाश कृष्णा आगरा में मौजूद था। जहां मंगलवार की रात आगरा एसटीएफ ने सदर थाना क्षेत्र से दबोच लिया है। वह प्रेमिका के साथ किराये के फ्लैट में रह रहा था। प्रेमिका को दरोगा भर्ती की परीक्षा की तैयारी करा रहा था। एसटीएफ ने कई दिन की मेहनत के बाद बदमाश को दबोचा है। उसके पास से फर्जी नंबर की गाड़ी और तमंचा भी बरामद हुए है।
यह भी पढ़े: बिजनौर में कारोबारी के घर को डकैतों ने दोबारा बनाया निशाना, पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म के बाद सिगरेट से दागा शरीर
सीओ एसटीएफ उदय प्रताप ने बताया कि 12 जुलाई को भरतपुर के थाना हलैना क्षेत्र में अमोली टोल प्लाजा के पास पुलिस अभिरक्षा में कुलदीप जगीना की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड में भरतपुर के चिकसाना हथैनी निवासी कृष्णा ने बदमाशों को हथियार उपलब्ध कराए थे। वह हत्या के मुकदमे में भी आरोपी था। उस पर भरतपुर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर बॉर्डर मीटिंग में अपराधियों के संबंध में जानकारी साझा की गई थी। इस पर एसटीएफ को टास्क मिला था। कृष्णा की लोकेशन आगरा में मिल रही थी।
यह भी पढ़े: बिजनौर में कारोबारी के घर को डकैतों ने दोबारा बनाया निशाना, पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म के बाद सिगरेट से दागा शरीर
एसटीएफ टीम ने भरतपुर पुलिस की मदद से जाल बिछाया। वह सदर थाना क्षेत्र में विनायक गार्डन स्थित फ्लैट में किराये पर रह रहा था। उसे मंगलवार रात को घेराबंदी करके पकड़ लिया गया। उसके पास से तमंचा, कारतूस, एक कार, दो आधार कार्ड अलग-अलग पते, पेन कार्ड, 2 मोबाइल और 650 रुपये मिले है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर बाजार में आयुध अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। कृष्णा ने पूछताछ में बताया कि प्रेमिका को वह दरोगा भर्ती की तैयारी करा रहा था। बिहार की भर्ती परीक्षा में फार्म भी भरवाया था।
यह भी पढ़े: बिजनौर में कारोबारी के घर को डकैतों ने दोबारा बनाया निशाना, पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म के बाद सिगरेट से दागा शरीर
सदर क्षेत्र में हाल ही में एक सराफ को सोने के नाम पर पीतल बेची गई थी। सराफ से 2.5 लाख रुपये ऐंठ लिए थे। इस मामले में पुलिस को तहरीर मिली थी। पुलिस की जांच में कृष्णा का पता चला था। इसके बाद भतरपुर पुलिस से जानकारी ली गई। उसका आपराधिक इतिहास निकलकर आया। जिसमें उस पर सात मुकदमें दर्ज हैं। इनमें हत्या के प्रयास सहित अन्य शामिल हैं। आरोपी के पास बरामद कार दिल्ली नंबर की थी। जिसपर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। उस गाड़ी पर एक पार्टी का झंडा और सरकारी पास भी लगा था।