उत्तर प्रदेश के तीन रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। रेलवे ने प्रतापगढ़ जिले में आने वाले तीन स्टेशनों का नाम बदलने की घोषणा की है। इनमें प्रतापगढ़ जंक्शन, अंतू और बिशनाथगंज स्टेशन का नाम शामिल है।
रेलवे की ओर से प्रेस रिलीज़ जारी कर बताया गया कि प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन कर दिया गया। अंतू रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मां चंद्रिका देवी धाम अंतू और बिशनाथगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर शनिदेव धाम बिशनाथगंज कर दिया गया है। प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने केंद्र से तीन स्टेशनों का नाम बदलने का आग्रह किया था। गृह मंत्रालय ने जुलाई में इन स्टेशनों के नाम बदलने को मंजूरी दी थी।
ये भी पढ़ें- गाज़ियाबाद: मोदीनगर में पुलिसकर्मी की सर्विस पिस्टल छीनकर भाग रहा बदमाश शौकीन गिरफ्तार
ये तीनों ही धार्मिक स्थल प्रतापगढ़ जिले में हैं और काफी मशहूर हैं। यही कारण है कि जिन क्षेत्रों में ये धार्मिक स्थल हैं, वहां के स्टेशन का नाम इनके नाम पर रख दिया गया है। स्टेशनों का नाम बदलने के बाद से इन धार्मिक स्थलों को नई पहचान मिलने की संभावना है।
बता दें कि विज्ञान और तकनीकी मंत्रालय की ओर से अप्रैल में ही तीनों स्टेशनों के नाम बदलने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन नाम बड़ा होने की वजह से स्टेशनों के कोड निर्धारित नहीं किए जा पा रहे थे। ऐसे में कोड में बदलाव के लिए गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी गई थी। अब इसे सुलझा लिया गया है और तीनों स्टेशनों के नाम बदलने की अधिसूचना उत्तर रेलवे की ओर से जारी कर दी गई है। नवरात्र से पहले जिले के तीनों रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए जाएंगे।
अनुमति मिलने के बाद स्टेशनों के नए कोड बनाए गए हैं। उत्तर रेलवे की अधिसूचना के मुताबिक, मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ जंक्शन का कोड MBDP, मां चंद्रिका देवी धाम अंतू का कोड MCDA और शनिदेव धाम बिशनाथगंज का कोड SBTJ होगा।