वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में चल रहे सर्वे की रिपोर्ट दाखिल करने के लिए जिला जज डॉ.अजय कृष्ण विश्वेश ने एएसआई के प्रार्थना पत्र को मंजूर कर लिया है।अदालत ने एएसआई को 15 दिन का अवसर देते हुए 17 नवंबर की तिथि नियत कर दी है।
ये भी पढ़ें- लखनऊ: राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार
ज्ञानवापी परिसर के सर्वे रिपोर्ट को न्यायालय में दाखिल करने के लिए एएसआई टीम को 15 दिन की और मोहलत मिल गई है। गुरुवार को एएसआई टीम ने जिला जज की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर सर्वे की रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 15 दिन का और समय देने की अपील की थी। जिला जज डा.अजय कृष्ण विश्वेश ने सुनवाई के बाद एएसआई टीम के आवेदन को मंजूर कर लिया। एएसआई टीम अब 17 नवम्बर को सर्वे रिपोर्ट अदालत में दाखिल करेगी।
हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी के अनुसार ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट आज गुरुवार को न्यायालय में दाखिल करनी थी। एएसआई टीम ने प्रार्थना पत्र दिया है कि रिपोर्ट तैयार करने में 15 दिन का समय अभी और लगेगा। प्रार्थना पत्र जिला जज ने स्वीकार कर लिया है।
बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी परिसर में एएसआई टीम का सर्वे चल रहा है। टीम पिछले चार माह से सील वजूखाने को छोड़कर ज्ञानवापी मस्जिद की दीवारों, कलाकृतियों, गुम्बद, ढांचा, तहखाने का सर्वे करने के साथ मिल रहे अवशेषों की वैज्ञानिक विधि से जांच करने के साथ ही पूरी रिपोर्ट भी तैयार करा रही है।